Exclusive : देखिये बनारस के जिलाधिकारी का चौंकाने वाला आदेश, देखकर हैरान है कि हम किस युग में आ गये!
आज सरकारी डाक्टर लोगों को मरीज़ का काम धाम छोड़कर एक घण्टा टीवी पर मोदी जी का भाषण देखना है, बनारस के जिलाधिकारी का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में हैं। इस मौके पर बनारस के जिलाधिकारी ने एक चौंकाने वाला आदेश पारित किया है जिसमें सभी चिकित्साकर्मियों को प्रधानमंत्री का भाषण देखने को कहा गया है।
बनारस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी और जिला होमियोपैथिक अधिकारी के नाम 21 अक्टूबर 2021 को जारी एक निर्देश में जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने 25 अक्टूबर 2021 को दिन में डेढ़ से ढाई बजे के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का उल्लेख करते हुए कहा है कि जनपद के सभी चिकित्साकर्मियों को इसे देखने के लिए अपने-अपने केंद्र पर उपस्थित रहना अनिवार्य है।
इस संबंध में निदे्रश दिए गए हैं कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीवी, मोबाइल और लैपटॉप का इंतजाम किया जाए ताकि 25 अक्टूबर को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारी देख सकें। नीचे उक्त आदेश की प्रति देखी जा सकती है।
यह आदेश उन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विशेष रूप से है जो कार्यक्रम स्थल पर न होकर अपने अपने केंद्र पर मौजूद होंगे।