Drugs Cruise Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, पासपोर्ट के लिए दायर की याचिका
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल हुए ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में अब एनसीबी से क्लीन चिट मिल चुकी है.
Drugs Cruise Case, क्रूज ड्रग्स मामला: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल हुए ड्रग-ऑन-क्रूज मामले में अब एनसीबी से क्लीन चिट मिल चुकी है. आर्यन ने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए मुंबई की विशेष एनडीपीएस अदालत में याचिका दायर की. कोर्ट ने NCB से जवाब दाखिल करने को कहा, मामले की अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी.
बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच एजेंसी ने मई महीने में दायर चार्जशीट में उनका नाम आरोपी के रूप में शामिल नहीं किया, जिसके बाद आर्यन को इस केस से बरी कर दिया गया.
Drugs on cruise case | Actor Shah Rukh Khan's son Aryan Khan filed a petition in the Special NDPS court in Mumbai, to get his passport back.
— ANI (@ANI) July 1, 2022
Court asks NCB to file its reply, next hearing of the case will be on July 13. pic.twitter.com/bYWcK8NWKk