Stock Market Opening: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, लाल निशान पर Sensex और Nifty

Share Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिले कमजोर संकेतों और अमेर‍िकी बाजार में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी द‍िखाई द‍े रहा है। आज भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान पर खुले हैं।

Update: 2022-08-24 06:08 GMT

Stock Market Opening: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, लाल निशान पर Sensex और Nifty

Stock Market Opening: Share Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे मिल रहे कमजोर संकेतों और अमेर‍िकी बाजार में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट के बीच आज भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन मंगलवार (24 August) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों लाल न‍िशान पर खुले हैं।

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 177 अंकों की गिरावट के साथ 58,853 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 52 अंकों की नरमी के साथ 17,525 पर खुला है। हालांक‍ि खुलने के कुछ समय बाद शेयर बाजार में र‍िकवरी का माहौल देखा जा रहा है और दोनों सूचकांक हरे न‍िशान में कारोबार कर रहा है।

बाजार का आज का हाल

BSE में आज शुरुआत में कुल 1,504 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इनमें से करीब 898 शेयर तेजी तो 485 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 121 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके साथ ही आज 49 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर जबकि 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो इंडसइंड बैंक, आईटीसी, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, विप्रो, बजाज फाइनेंस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में नरमी देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूती के साथ खुला रुपया

विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे की मजबूती के साथ 79.83 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 79.86 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

  • मंगलवार (23 August): सेंसेक्स 257 अंकों की गिरावट के साथ 59,031 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 86 अंक की गिरावट के साथ 17,577 अंक पर बंद हुआ था।
  • सोमवार (22 August): सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 267 अंक की नरमी के साथ 17,490 अंक पर बंद हुआ था।
  • शुक्रवार (19 August): सेंसेक्स 652 अंकों की गिरावट के साथ 60,000 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 198 की गिरावट के साथ 17,758 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
  • गुरुवार (18 August): सेंसेक्स 37 अंकों की तेजी के साथ 60,298 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 12 अंक चढ़कर 17,956 अंक पर बंद हुआ था।
  • बुधवार (17 August): सेंसेक्स 417 अंक की तेजी के साथ 60,260 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119 अंक की हल्की बढ़त के साथ 17,944 प्‍वाइंट पर बंद हुआ।
Tags:    

Similar News