बिहार गया जिले में डीजे बजाने से मना करने पर टनकुप्पा थानाध्यक्ष को कुछ लोगों ने गोली मार दी,गोली उनके पैर में लगी बतायी जा रही है।इस आपाधापी में एक सैप जवान भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बरतारा बाजार में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाया जा रहा था,जिसे पुलिस टीम ने बन्द करने को कहा। इसी बात से नाराज एक व्यक्ति ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार के पैर में गोली मार दी। उग्र भीड़ को सम्भालने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
भीड़ के द्वारा किए जा रहे पथराव से सैप जनान कृष्णदेव शर्मा के सिर में गम्भीर चोट लग गयी। घायल थानाध्यक्ष और जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एएसआई शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष के पैर में गोली लगी है और घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।डीजे बजाने से मना करने पर लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की है।