Thana Loni border of Ghaziabad; कलयुगी पिता ने अपनी ही 6 साल और 11 साल की दोनों बेटियों के गले पर जान से मारने की नीयत से चाकू से बोला हमला
अरुण चंद्रा
गाजियाबाद: गुरुवार को दिन निकलते ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर के टीला शाहबाजपुर गांव में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई ।यहां कलयुगी पिता ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया। सतवीर नामक व्यक्ति ने अपनी ही 6 साल और 11 साल की दोनों बेटियों के गले पर जान से मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिया।जब चीखने चिल्लाने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी तो लोग मौके पर दौड़े और रंगे हाथों ही दबोच लिया गया।जिसकी सूचना आनन फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही घायल बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार सतवीर नाम का एक शख्स अपनी पत्नी ज्योति, के अलावा एक 6 साल की बेटी और दूसरी 11 साल की बेटी के साथ थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर में अपने परिवार के साथ रहता है।बताया जा रहा है कि सतवीर नशे का आदी है और घर में छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा किया करता है।अपने पति की गंदी हरकतों के कारण ज्योति अपनी दोनों बच्चियों को लेकर कुछ समय पहले अपने मायके चली गई थी।इस बात को लेकर सतवीर और भी ज्यादा क्षुब्ध रहता था।आज ज्योति अपनी दोनों बच्चियों को लेकर माता का पूजन करने के लिए टीला शाहबाजपुर पहुंची।
इस दौरान फिर सतवीर ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया आरोप है।कि सतवीर ने अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया और एक चाकू से दोनों बेटियों के गले पर वार करने शुरू कर दिए। अचानक ही पड़ोस के लोगों ने सतवीर की इस हरकत को देखा तो वह मौके पर दौड़े और शोर मचाना शुरू कर दिया।देखते ही देखते भीड़ मौके पर जमा हो गई ,तो सतवीर मौके से भागने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।इनमें से छोटी बच्ची की हालत ज्यादा नाजुक होते देख उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि दूसरी बच्ची का उपचार टीला शाहबाजपुर स्थित ही एक अस्पताल में किया जा रहा है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सतवीर नामक व्यक्ति जोकि टीला शाहबाजपुर गांव का निवासी है और नशे में संलिप्त है। सतवीर की पत्नी ज्योति ने बताया की सतवीर जो की शादी के समय से ही शराब, व गांजे का नशा करता है।नशे की हालत में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद पड़ोस के ही कुछ लोगों ने सतवीर को रंगे हाथ पकड़ा।जिसके बाद सतवीर को पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है उन्होंने बताया कि दोनों ही बच्चियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।