सलमान खान को सबक सिखाना चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, पूछताछ में कबूली हत्या की साजिश रचने की बात
लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस की कस्टडी में है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के केस में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है। इसी दौरान लॉरेंस ने कई और चौंकाने वाले खुलासे किए।
चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने के मामले में पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान ही लॉरेंस बिश्नोई ने खुलासा किया कि उसने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि 1998 में काला हिरण शिकार मामले में वो सलमान खान को सबक सिखाना चाहता था। गैंगस्टर लॉरेंस ने सलमान की हत्या की योजना साल 2018 में बनाई थी।
पूछताछ के दौरान पंजाब पुलिस को लॉरेंस ने बताया कि सलमान को मारने के लिए उसने गैंगस्टर संपत नेहरा को भेजा था। संपत ने सलमान के घर की रेकी भी की थी। लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि संपत के पास सिर्फ एक पिस्टल थी। उसके पास लंबी दूरी तक निशाना लगाने वाला हथियार नहीं था इसिलिए सलमान पर हमला नहीं किया जा सका। बाद में इसी काम के लिए लॉरेंस ने 4 लाख रुपए में एक विशेष रायफल खरीदी। हाल ही में काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उन्हें भी मारने की धमकी दी थी।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर राजस्थान के कनकनी में दो काले हिरणों का शिकार करने और उन्हें मारने का आरोप लगाया गया था, जब वह फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के लिए राज्य में थे। बॉलीवुड अभिनेता पर भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9/51 के तहत आरोप लगाया गया था। सलमान के खिलाफ अवैध हथियार को रखने और उपयोग करने के लिए शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 और 3/27 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था।
राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरणों को देवता का दर्जा देता है और उनकी पूजा करते है। गैंगस्टर लॉरेंस भी बिश्नोई समाज से ही आता है इसलिए सलमान खान से बदला लेना चाहता था।