योगी मंत्रिमंडल के कुछ संभावित चेहरे, जिन्हे मिल सकती है योगी पार्ट -2 में जगह
उत्तर प्रदेश में योगी पार्ट -२ की शपथ ग्रहण के बाद मंत्रिमंडल में किस किस को जगह मिलेगी अब इस पर चर्चा शुरू हो चुकी है. चूँकि सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर बातचीत करने के लिए अभी दो दिन दिल्ली में ही रहेंगे. उसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख तय होगी.
उम्मीद जताई जा रही है की अब शपथ ग्रहण होली बाद हो सकती है. जबकि मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा तेज है और जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमे प्रमुखतः जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमे शाहजहाँपुर से नौवीं बार जीतकर आये सुरेश खन्ना , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह , कानपूर आठवीं बार जीते सतीश महाना , आगरा से जीती बेबी रानी मौर्य जो पूर्व में उत्तराखंड की राजयपाल रह चुकी है, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ,कानून मंत्री बृजेश पाठक उनकी चर्चा डिप्टी सीएम बनाये जाने की भी है ,मौजूदा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जो मथुरा से दूसरी बार चुने गए है .
इलाहाबाद से चुने गए सिद्धार्थनाथ सिंह , लखनऊ से चुने गए आशुतोष टंडन , केतकी सिंह , अनुराग सिंह , टी राम ,एमएलसी जितिन प्रसाद जो अभी योगी सरकार में मंत्री थे , अलीगढ़ के अतरौली से जीते संदीप सिंह , वाराणसी से जीते नीलकंठ तिवारी , वाराणसी से जीते अनिल राजभर , डॉ महेंद्र सिंह ,हरदोई से जीते नितिन अग्रवाल ,एमएलसी मोहसिन रज़ा ,कनौज से जीते पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण ,योगी के मिडिया सलाहकार रहे शलभ मणि त्रिपाठी ,श्रवण कुमार निषाद ,इलहाबाद से जीते नन्द कुमार नंदी ,अंजुला माहौर , पूर्व पीपीएस अधिकारी जो लखनऊ से जितकर आये राजेश्वर सिंह , सुरेंद्र कुमार कुशवाहा , रायबरेली से जीती अदिति सिंह ,नोइडा से प्रदेश की दूसरे नंबर पर जीते पंकज सिंह ,आशीष पटेल ,प्रदेश में पहले स्थान की सर्वाधिक मतों से गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा से जीतकर आये सुनील शर्मा के नामों की चर्चा है.