सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम और 70 समर्थकों पर केस दर्ज, जानें क्या है मामला

Update: 2022-01-29 13:49 GMT

करीब दो साल तक सीतापुर जेल में बंद रहे अब्दुल्ला आजम इन दिनों जमानत पर हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में स्वार सीट से दांव आजमा रहे अब्दुल्ला पर अब एक नई मुसीबत में पड़ गए हैं। स्वार से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम और उनके 60-70 समर्थक आचार संहिता उल्लंघन और महामारी अधिनियम में फंस गए हैं। टांडा पुलिस ने अब्दुल्ला आजम और 26 अन्य लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसे पुलिस ने तस्दीक कराया तो पता चला कि यह वीडियो शुक्रवार की शाम की है। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे चेहरों की शिनाख्त करायी। इसके बाद महिला उप निरीक्षक अंशू की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गई है। इसमें आरोप है कि अब्दुल्ला आजम और उनके समर्थकों ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए बिना अनुमति चुनावी सभा की और रोड शो किया।

इस दौरान ये लोग संकरी गलियों में भी पहुंचे, जहां भगदड़ और चीख पुकार मच गई। लोग आपस में धक्का-मुक्की करते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं और इन्होंने मास्क भी नहीं लगाया है। इससे कोविड संक्रमण काल में महामारी अधिनियम की भी अनदेखी की गई है। महिला दरोगा की ओर से करायी गई एफआईआर में सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम समेत 26 को नामजद किया गया है, जबकि, 60-70 समर्थकों को अज्ञात दर्शाया गया है।

इन सभी को किया नामजद

सपा प्रत्याशी जेल रोड रामपुर निवासी अब्दुल्ला आजम खां, कोतवाली क्षेत्र के गांव फैजुल्ला का नगर निवासी अनवार, मोहल्ला राहूपुरा निवासी अकीलउर रहमान, मोहल्ला बरगद निवासी जमील, सगीर, शरीफ, मोहल्ला भबबलपुरी निवासी हाजी बाबू मोहल्ला रांड तस्लीम, अशरफ पहलवान, कारी अकील, बबलू मोहल्ला काजीपुरा निवासी अनवारुल मोहल्ला रांड निवासी हाफिज जमील मोहल्ला बरगद निवासी शरीफ मोहल्ला काजी पुरा निवासी कबीर, मोहल्ला दायमपुरा निवासी सफीक, मोहल्ला शमा दीन मस्जिद कोहना निवासी अफजाल मोहल्ला नज्जूपुरा निवासी मसरूर मोहल्ला टिंडोली निवासी रिजवान मोहल्ला नीम निवासी लियाकत नवाज, मोहल्ला काजीपूरा निवासी शरीफ ठेकेदार मोहल्ला मनिहारान निवासी मोहम्मद नाजिम मोहल्ला यूसुफ चक निवासी सबूर फूफा मोहल्ला बबलपुरी निवासी अकबर मोहल्ला मस्जिद कोहना ईद वाली बगिया निवासी सगीर अहमद मोहल्ला मस्जिद कोहना ईद वाली बगिया निवासी अब्दुल कयूम को नामजद किया गया है।

Tags:    

Similar News