एसपी विनीत जायसवाल ने दिवाली पर्व पर कानून व्यवस्था को लेकर पैदल घूम कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, व्यापारियों से कुशलक्षेम पूंछी
हाथरस : पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस/दीपावली/गोवर्धन पूजा आदि के दौरान जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली हाथरस मय पुलिस फोर्स के साथ हाथरस शहर क्षेत्र के सादाबाद गेट रोड, चूना वाला डंडा, सासनी गेट चौराहा, कमला बाजार, सर्राफा बाजार, घण्टाघर, रामलीला मैदान, पंजाबी बाजार आदि मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त किया गया।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारो/स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। इस दौरान दुकानदारों/व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्हें सुरक्षा के दृष्टिगत अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया । साथ ही आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।
एसपी विनीत जायसवाल द्वारा गस्त के दौरान क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था हेतु लगायी गयी ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरुक करते हुये शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशो का पालन कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत शहर मे सतर्क दृष्टि रखने हेतु तथा आवागमन मार्ग पर बैरिकेटिंग व रूट डायवर्जन के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को निर्देशित किया गया । साथ ही त्यौहारों के दौरान भीड़-भाड़,मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चैकिंग करने हेतु तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक हो वहां महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाथरस को दिए गए।