दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वालों के खुशखबरी, जानिए कब-कब चलेगी स्पेशल ट्रेन और क्या होगी टाइमिंग
दीवाली के मौके पर दिल्ली से यूपी बिहार जाने वाले यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
दीवाली का पर्व एकदम पास आ गया है। और दीवाली के बाद ही छठ पर्व है जिसको लेकर काफी संख्या में लोग अपने घर जा रहे हैं। पर्व पर यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारी की है। हर साल दीवाली के पहले काफी संख्या में लोग यूपी बिहार आते हैं। यूपी बिहार जाने के लिए लोगों को समस्या न हो इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है। इसी कड़ी में पटना और नई दिल्ली के बीच 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इस गाड़ी का विवरण निम्नलिखित प्रकार से है।
गाड़ी सं. 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23.45 बजे चलेगी और अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 14.00 बजे बक्सर एवं 14.48 बजे आरा होते हुए 15.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी।
पटना से दिल्ली वापसी करते हुए यही ट्रेन गाड़ी सं. 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस बनकर पटना से दिनांक 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे (रात के 7 बजे) खुलकर, 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. फिर अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रूकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 3E के 20 कोच लगे होंगे।
बता दें कि इस साल 12 नवंबर को दिवाली है जबकि छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान 17 नवंबर से शुरू हो रहा है। दिवाली औैर छठ के मौके पर हर साल हजारों की संख्या में बाहर रहने वाले लोग बिहार का रूख करते हैं। इन्हीं लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
Also Read: अलीगढ़ में अब बनेंगे सेना के लिए आधुनिक हथियार, इसी महीने से उत्पादन शुरू करने की तैयारी