सुभासपा ने जारी की 5 प्रत्याशियों की लिस्ट, ओमप्रकाश राजभर अपनी पुरानी सीट से चुनाव मैदान में, बेटे को भी मिला टिकट
भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपनी पुरानी सीट गाजीपुर के जहूराबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उनके बेटे अरविंद राजभर शिवपुर (वाराणसी) से मैदान में हैं। बता दें कि सुभासपा ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया है।
पार्टी ने संडिला (हरदोई) से सुनील अर्कवंशी, मनोज राजवंशी अमिश्रिक (सीतापुर) से और ललिता पासवान बलहा (बहराइच) से टिकट दिया है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की। कहा, 'वह शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उनके जहूराबाद विधानसभा की जनता अनशन पर बैठ गई, जिसकी वजह से वह अपनी पुरानी सीट जहूराबाद से ही चुनाव लड़ेंगे। शिवपुर विधानसभा सीट से अरविंद राजभर चुनाव लड़ेंगे।' अरविंद राजभर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे हैं, जो अब भाजपा के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को चुनौती देने जा रहे हैं।