ट्रेन से कटकर मां बाप और बेटे की की दर्दनाक मौत…

Update: 2021-09-14 03:19 GMT
ट्रेन से कटकर मां बाप और बेटे की की दर्दनाक मौत…

प्रतीकात्मक फोटो

  • whatsapp icon

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। रविवार दोपहर को ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक, रामनगर की गली नंबर दो के रहने वाला एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ जाहरी रेलवे फाटक पर गया था, वहां पर खड़े होकर वह बातें कर रहा था, तभी ट्रेन को आते देख वह रेलवे ट्रैक पर दौड़ने लगा। ऐसे में उसको बचाने के लिए महिला भी रेलवे ट्रैक पर आ गई, वहीं, इन दोनों के पीछे- पीछे इनका 12 साल का बेटा भी ट्रेन के आगे दौड़ पड़ा, ऐसे में ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई। जबकि, ट्रैक के किनारे खड़े परिवार की एकमात्र बची लड़की चिल्लाई तो लोग वहां पर पहुंचे और जीआरपी को सूचना दी।

Tags:    

Similar News