UP Election Phase 2: 9 जिलों की 55 सीटों पर जानें कितनी फीसदी हुई वोटिंग, आज चुनाव आयोग से अंतिम आंकड़े जारी

Update: 2022-02-15 13:23 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दूसरे चरण के मतदान का आधिकारिक प्रतिशत राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जारी किया है। सोमवार को नौ जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कुल मतदान 64.42 प्रतिशत हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं। दूसरे चरण में कुल 64.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2017 में इस नौ जिलों में कुल मतदान का प्रतिशत 65.53 था। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर के 55 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हुआ था। इस दौरान कई जगह पर झड़प तथा ईवीएम में खराबी के बाद भी मतदाता जोश के साथ उमड़े थे।

सोमवार को सहारनपुर में 71.13, बिजनौर में 65.91, मुरादाबाद में 67.26, संभल में 62.87, रामपुर में 64.26, अमरोहा में 71.98, बदायूं में 59.24, बरेली में 61.67 तथा शाहजहांपुर में 59.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन नौ जिलों में रामपुर तथा मुरादाबाद में ही 2017 के विधानसभा चुनाव से अधिक मत पड़े हैं।

पांच मंत्रियों सहित 586 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद : दूसरे चरण के मतदान में पांच मंत्रियों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया है। इस चरण में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना चुनाव मैदान में हैं। बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी चुनाव मैदान में हैं। आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी नकुड़ सीट से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी चुनाव लड़ रहे हैं।

Tags:    

Similar News