Allahabad University में दाखिले के लिए खास मौका, CUET नहीं देने वालों को भी मिल सकता है एडमिशन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय CUET परीक्षा में भाग न लेने वालों को भी एडमिशन का खास मौका दे रही है, पढ़िए पूरी खबर

Update: 2023-10-12 09:21 GMT

Allahabad University में दाखिले के लिए खास मौका।

Allahabad University Admission: अगर आपने भूल या किसी कारण से इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं लिया है और दाखिला लेना चाहते हैं तो यह खास मौका आपके लिए है। बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सेज की 50 फीसदी सीटें भी नहीं भरी गईं, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय ने बड़ा फैसला लिया है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया कि अब यहां पर बगैर सीयूईटी में शामिल अभ्यर्थी भी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए लास्ट डेट 20 अक्टूबर तय की गई है। पहले ये नियम था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों में दाखिले के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन जरूरी था, लेकिन अब ये नियम फिलहाल के लिए हटा दिया गया है।

अगले साल विश्वविद्यालय सीयूईटी में शामिल होगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में UG, PG कोर्सेज में दाखिलों का प्रोसेस पूरा हो चुका है। प्रोफेशनल व इंटीग्रेटेड कोर्सेज में दाखिले जारी हैं। लेकिन इन कोर्सेज में भी दाखिले काफी कम हुए हैं।

किस कोर्स में भरीं कितनी सीटें

  • पर्यावरण अध्ययन एंड आपदा प्रबंधन कोर्स में 40 सीटों के लिए 2 दाखिले हुए.
  • बीएससी-एमएससी (फैमिली एंडएं कम्युनिटी साइंस) में 40 सीटों पर 16 दाखिले हुए.
  • बीबीए-एमबीए में 40 सीटों पर 22 दाखिले हुए
  • बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में 40 सीटों पर पूरे 40 दाखिले हुए.
  • बीए फैशन डिजाइन में 58 सीटों पर 39 एडमिशन हुए.
  • मीडिया स्टडीज में 58 में से 42 सीटें भरी गईं
  • बीवोक फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में 62 में से सिर्फ 32 सीटें भरी गईं.

Also Read: राजधानी दिल्ली में 12-14 अक्टूबर को होगी P-20 की बैठक, जानिए क्या है P-20 जिसके लिए फिर सज रही है दिल्ली

Tags:    

Similar News