तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त के शरीर को 30 टुकड़ों में काटकर जमीन में दबाया, ऐसे खुला राज

Update: 2022-03-22 08:58 GMT

उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव कुराना के जंगल में तीन दोस्तों ने पैसों की खातिर अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। दोस्तों ने उसके शरीर को 30 टुकड़ों में काटकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमीन में दबा दिया। 

हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के कुराना टोल टैक्स के पास फास्ट टैग बेचने वाले 30 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है। आरोप है कि दोस्तों ने शव कई टुकड़ों में काटकर जमीन में गाड़ दिया। निशानदेही पर पुलिस ने जेसीबी से खोदाई कर टुकड़ों में शव को बरामद किया। मृतक की पहचान कुराना निवासी इरफान उर्फ सानू के रूप में हुई है। इरफान तीन दिन से लापता था।

जानकारी के अनुसार, गांव कुराना निवासी इरफान अपने दोस्त रागिब के साथ बुलंदशहर रोड स्थित टोल प्लाजा पर फास्ट टैग का कार्य करता था। 18 मार्च को इरफान घर से अपने तीन दोस्तों रागिब, माजिद व आकिब के साथ गया था लेकिन लौटकर नहीं आया। इरफान परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए गुमशुदगी में मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने जांच शुरू की और शक के आधार पर रागिब व माजिद को हिरासत में ले लिया।

माजिद चाय की दुकान करता है, जबकि, आकिब इरफान के साथ ही नौकरी करता था। पूछताछ में दोनों ने तीसरे दोस्त के साथ मिलकर इरफान की हत्या करना और शव गड्ढे में दबाने की बात स्वीकारी। दोनों आरोपी दोस्तों की निशानदेही पर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास पहुंचकर जेसीबी की मदद से गड्ढा खुदवाया। जहां शव को टुकड़ों में पॉलीथिन में भरकर दबाया गया था, जो करीब 30 टुकड़ों में बंटा हुआ था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रुपयों के लेनदेन को लेकर उन्होंने इरफान की हत्या कर डाली। आरोपियों ने बताया कि 17 मार्च को इरफान दिल्ली से सात लाख रुपये लेकर आया था। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, तीसरे आरोपी आकिब की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर हत्या की है। जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News