Janmashtami 2023: यूपी में आज नहीं कटेगी बिजली, कटौती पर होगी सख्त कार्रवाई
जन्माष्टमी के मौके पर योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बिना कटौती के 24 घंटे बिजली सप्लाई करने का आदेश दिया है। पढ़िए पूरी खबर...
Janmashtami 2023: देश भर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में आज सरकार ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आदेश दिए हैं। सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये गए है। इसके साथ ही योगी सरकार ने चेतावनी भी दी गई है कि विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की कटौती या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज यानि कि गुरुवार को पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिना कटौती के मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इसके लिए वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया गया है। प्रबंध निदेशकों से कहा गया है कि जन्माष्टमी के त्योहार पर प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए। 1912 टोल फी नंबर पर आपूर्ति तथा क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर के बदलने से संबंधित शिकायतों का भी तत्परता से निस्तारण करा लिया जाए।
जन्माष्टमी के पर्व को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी वितरण कार्मिक फोन चालू रखें तथा कार्यक्षेत्र में रहें। इस संबंध में बुधवार को शक्ति भवन में आरडीएसएस योजना के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक पावर कारपोरेशन अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई।
Also Read: उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, झमाझम बरसेंगे बादल, यहां जानें मौसम का हाल