नौकरी ना मिलने से परेशान युवती पटरी पर सुसाइड करने जा पहुंची. ट्रेन आते देख शख्स ने खींचकर बचाई जान

Update: 2021-09-28 17:52 GMT

क्या हमारे देश में राजनेता बनना, राजनीति में करियर बनाना और सियासी करियर के लिए पार्टी बदलना आसान है? लेकिन एक नौकरी पाना इतना कठिन कि एक एमबीए पास लड़की रेलवे क्रॉसिंग पार करके ट्रेन के आगे अपनी जान देने के लिए खड़ी हो जाए?

घटना सोमवार सुबह 11.15 बजे बैतूल, मध्य प्रदेश में सोनाघाटी रेलवे क्रॉसिंग की है. जहां रेलवे क्रॉसिंग के पास मुंह को दुपट्टे से ढंकी एक लड़की खड़ी हुई नजर आती है. 60 सेकेंड के भीतर ये लड़की रेलवे क्रॉसिंग पार करती दिखने लगती है. पूरी कहानी जानने के ल‍िए बेरोजगारी से पैदा होने वाली हताशा को खत्म करने वाली दस्तक को समझना पड़ेगा. 

Tags:    

Similar News