यूपी में दो IAS अफसरों का ट्रांसफर, जाने कहां मिली तैनाती

Update: 2022-05-13 07:29 GMT
यूपी में दो IAS अफसरों का ट्रांसफर, जाने कहां मिली तैनाती
  • whatsapp icon

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 की वापसी के साथ ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल हो रहे हैं. अधिकारियों के ट्रांसफर भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर योगी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किए हैं।

वही यूपी सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ. प्रशांत त्रिवेदी को प्रदेश का नया अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। यह पद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधा एस चौहान के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद से खाली था।

डाॅ. प्रशांत त्रिवेदी को वित्त आयुक्त ए‌ं अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त एवं वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के पद पर तैनात किया गया है। इसी के साथ उन्हें अपर मुख्य सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसी तरह प्रमुख सचिव आवास ए‌वं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव राज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।


Tags:    

Similar News