Union Minister Giriraj Singh attacks CM Nitish Kumar : CM नीतिश पर बिफरे गिरिराज, पूछा- बेगूसराय में हिंदू सुरक्षित नहीं तो कहां जाए?
बिहार के बेगूसराय में होली के दिन दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में नीतीश पर हमला बोला और कहा कि मुस्लिमों की बढ़ती आबादी से डर नहीं लगता है, कट्टरवादी सोच से डर लगता है.
बेगूसराय में दो दिनों में दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर गिरिराज सिंह जिला प्रशासन से काफी नाराज नजर आए. गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर बेगूसराय में ही हिंदू सुरक्षित नहीं रहेगा तो वह कहां जाएगा. जिला प्रशासन रजौड़ा की घटना से संबंधित साक्ष्य नष्ट करने में जुटा है. घटना की सीसीटीवी डीवीआर को जब्त कर लिया गया है.
उन्होंने कहा ति पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिस को अधिकार है लेकिन कानून भी एक चीज होती है. प्रशासन का रवैया एक पक्ष को तबाह करने का रहा है. सीसीटीवी के डीवीआर को निकाल लिया गया है और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन से और राज्य के मुखिया से निवेदन है, आप हस्तक्षेप करें और न्याय दिलाने का काम करें. दोषी को पकड़ने की बजाय एक पक्ष के घर की महिलाओं को भी तंग किया जा रहा है.
गिरिराज सिंह ने ऐलान किया कि अहिंसक तरीके से इस लड़ाई को लडूंगा, न्याय मिलने तक चुप नहीं बैठूंगा. बरौनी में भी एक कल एक घटना हुई है. गरीब आदमी को चाकू मारा गया क्योंकि प्रशासन न्याय नहीं कर पा रहा है. उन्होंने कहा, हमें वोट बैंक की राजनीति करने वाले राजनेताओं से खतरा है. कट्टरवादी सोच वाले लोग भारत के अमन-चैन खत्म को करने का प्रयास कर रहे हैं, जगह-जगह कश्मीर बनाने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल, होली की रात बेगूसराय में दो पक्ष मामूली बात पर भिड़ गए थे. दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 3 लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के दीनदयाल रोड की है. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह घायलों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे थे.