UP Election 2022 2nd Phase LIVE : जानिए 55 सीटों पर दोपहर एक बजे तक क्या रहा मतदान का प्रतिशत
त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में सोमवार को प्रदेश के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है। पोलिंग पार्टियों ने मतदान केन्द्रों पर मॉक पोलिंग से ईवीएम की टेस्टिंग की। इसके बाद सात बजे मतदान प्रारंभ हो गया।
यूपी के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 42.32%, बिजनौर में 38.68%, मुरादाबाद में 41.88%, संभल में 37.99%, रामपुर में 40.06%, अमरोहा में 40.81%, बदायूं में 35.55%, बरेली में 39.14% और शाहजहांपुर में 35.34% वोटिंग हुई। अभी तक कुल मिलाकर 39.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
हालांकि 11 बजे तक सहारनपुर में 25.16%, बिजनौर में 24.51%, मुरादाबाद में 25.84%, संभल में 22.91%, रामपुर में 21.58%, अमरोहा में 22.99%, बदायूं में 21.95%, बरेली में 20.68% और शाहजहांपुर में 21.55% वोटिंग हुई। अभी तक कुल मिलाकर 23.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन 55 सीटों पर वोटिंग
बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, रामपुर मनिहरन (सु), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सु), बढ़ापुर, धामपुर, नटहौर (सु), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सु), असमौली, संभल, स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर, मिलक (सु), धनौरा (सु), नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सु), सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखुपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (सु), बिथरी चैनपुर, बरेली शहर, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां (सु), शाहजहांपुर, ददरौल।