UP Election 2022: आजम खान ने रामपुर सीट के लिए भरा नामांकन पत्र, इन मामलों के चलते नहीं हो सके जेल से रिहा
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान (Election Campaign) तेज चल रहा है। भाजपा (BJP) गठबंधन और सपा (SP) गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बनी है।
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022) को लेकर राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार अभियान (Election Campaign) तेज चल रहा है। भाजपा (BJP) गठबंधन और सपा (SP) गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बनी है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) ने रामपुर विधानसभा सीट (Rampur Assembly Seat) पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
आजम खान रामपुर सीट से सपा के टिकट पर सांसद रहे। आजम खान ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने को अदालत से अनुमति मांगी थी, जिसे एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने उन्हें अनुमति दे दी गई। उन्हें जेल से नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी गई है।
आजम खान पर कई केस
आजम खान पिछले करीब दो साल से जेल में बंद हैं। उनके बेटे अब्दुल्ला खान भी जेल में बंद थे, लेकिन पिछले दिनों ही उनको रिहा किया गया है। दोनों को 27 फरवरी 2020 को रामपुर जेल से सीतापुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। पिछले दिनों आजम खान ने चुनाव प्रचार के लिए भी अनुमति मांगी थी। जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला खान ने आरोप भी लगाया था कि उन्हें अभी भी परेशान किया जा रहा है।
आजम खान पर करीब 100 केस
आजम खान पर करीब 100 मुकदमे दर्ज हैं। यह सभी मामले अदालत में विचाराधीन हैं। कई मामलों में उन्हें अदालत से जमानत मिल चुकी है, लेकिन जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) से जुड़े शत्रु संपत्ति मामले में जमानत लंबित है। लखनऊ के एक मामले में भी जमानत नहीं मिली है। बता दें कि भाजपा ने सपा पर लगातार अपने प्रत्याशियों को लेकर निशान साधे रखा है। भाजपा का आरोप है कि सपा के प्रत्याशियों की कई सूची में ऐसे नाम शामिल हैं, जो न केवल दंगे, बल्कि बलात्कार और हत्या जैसे संगीन अपराध से भी जुड़े हैं।