UP Election 2022 Voting: लखनऊ में वोटिंग की धीमी रफ्तार, दोपहर एक बजे तक जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Update: 2022-02-23 09:18 GMT

यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।  पीलीभीत में एक बजे तक 41.23, लखीमपुर खीरी में 40.90, सीतापुर में 36.98, हरदोई में 34.29, उन्नाव में 35.01, लखनऊ में 35.00, रायबरेली में 40.17, बांदा में 37.66 तथा फतेहपुर में 40.35 प्रतिशत मतदान हो गया था।

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश विधानसभा के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. विधानसभा की कुल 403 में से 172 सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. चौथे चरण के तहत रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्‍नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 59 सीटों के लिए सुबह 7 से शाम के 6 बजे तक वोटिंग होगी.

मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों और उसके आसपास सुरक्षा की सख्‍त व्‍यवस्‍था की गई है. इसके अलावा स्‍पेशल फ्लाइंग स्‍क्‍वॉड की टीमें भी गठित की गई हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. विधानसभा क्षेत्र के प्रत्‍येक बूथ पर पर्याप्‍त संख्‍या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा अधिकारियों का दावा है कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्‍न कराने के लिए सभी जरूरी व्‍यवस्‍थाएं कर ली गई हैं.

Tags:    

Similar News