UP News: UP में घूमने फिरने के शौकीन लोगों की आई मौज, हर महीने 40 हजार रुपए दे रही योगी सरकार

पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल वही आवेदन कर सकता है...

Update: 2024-08-28 08:34 GMT

UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसको सुनकर आप खुशी से उछल जाएंगे. क्योंकि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अब ऐसे लोगों को मोटी रकम दे रही है. मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त रखी गई है. जानकारी के अनुसार 40 साल तक की उम्र वाले स्नातक इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्षेत्र भ्रमण के लिए हर महीने 40 हजार रुपए

दरअसल, मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के तहत शोधार्थियों को पारिश्रमिक व क्षेत्र भ्रमण के लिए हर महीने 40 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम के माध्यम से यूपी में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत केवल वही आवेदन कर सकता है, जिसUPने मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ हो.

इन लोगों को दी जाएगी वरियता

यूपी मंत्री ने कहा कि इस प्रोग्राम में बीबीए, एमए, एमफिल, पीएचडी, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, एमबीए-हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रैवल, पीजी डिप्लोमा-ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर को प्राथमिकता दी जाएगी. 

Similar News