उत्तराखंड: कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के 1 अगस्त से स्कूल खोलने की मिली अनुमति
देहरादून: कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण दर में कमी आने से लोगों को थोड़ी राहत मिलने लगी है.वही अब सभी राज्यों ने सिलसिलेवार तरीके से स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है,क्योकि कोरोना महामारी के कारण स्कूल लम्बे समय से बंद चल रहे है.वही अब उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य में स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है. राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की मंजूरी दी है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं.वहीं, बीते रविवार को कोरोना के 51 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 724 हो गई है.