Varanasi: व्यापारी के पांच लाख रुपए लेकर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
वाराणसी के कबीरचौरा इलाके में शुक्रवार को बादमाशों ने एक किराना व्यापारी के पांच लाख रुपए लेकर भाग निकले। व्यापारी को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस और अपने परिचितों को सूचित किया। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर कोतवाली भरत उपाध्याय ने बताया कि व्यापारी से तहरीर लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
आजमगढ़ के सरदहा निवासी रामजनम किराना व्यापारी हैं। रामजनम ने बताया कि वह सुबह विशेश्वरगंज किराना मंडी में दुकान का सामान खरीदने के लिए निकले थे। चौकाघाट से वो ऑटो में बैठ कर मैदागिन की ओर बढ़े। इस दौरान ऑटो में पिछली सीट पर उनके साथ दो अन्य व्यक्ति भी बैठे थे।
दोनों कबीरचौरा अस्पताल के पास ऑटो से उतर गए। कुछ दूर जाने पर जब रामजनम ने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखा पांच लाख नकद गायब था। जानकारी होते ही रामजनम शोर मचाने लगे और घटना की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों टप्पेबाजों सहित चालक ऑटो समेत फरार हो चुका था।
पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर कबीरचौरा क्षेत्र के साथ ही चौकाघाट के भी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। टप्पेबाज जल्द ही गिरफ्त में होंगे और उनसे पूरा पैसा बरामद किया जाएगा।
इससे पहले भी बीते 24 मार्च को कबीरचौरा इलाके में ही गाजीपुर के व्यापारी से दिनदहाड़े आठ लाख रुपए की लूट हुई थी। प्रकरण में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के छह बदमाशों को पकड़ कर सात लाख 34 हजार रुपए बरामद किए थे। ईरानी गैंग के लोग फर्जी पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देते थे।