By-elections 2023: घोसी और बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव आज, जारी है वोटिंग

यूपी और उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की वोटिंग शुरू हो गई है। पढ़िए पूरी खबर..

Update: 2023-09-05 03:22 GMT

घोसी और बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी।

Ghosi & Bageshwar Bypolls 2023: यूपी और उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव की आज वोटिंग शुरू हो गई है। एक सीट जहां उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी है, तो वहीं दूसरी सीट उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

लोकसभा चुनाव का फाइनल टेस्ट

चुनाव आयोग ने बूथ की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान 3 सितंबर की शाम 5 बजे से बंद हो गए थे। वहीं आज होने वाली वोटिंग के बाद 8 सितंबर को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएगे। फिलहाल इन सभी के बीच उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव बीजेपी और सपा के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। हर कोई इसे आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए और इंडिया के बीच फाइनल से पहले टेस्ट के तौर पर देख रहे हैं।

घोसी में सपा और बीजेपी आमने-सामने

घोसी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है। दोनों ही नेता पूर्व में इस विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान दारा सिंह चौहान ने बीजेपी का साथ छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। जिसके बाद वह इस सीट से सपा के लिए विधायक चुने गए। वहीं हाल ही में दारा सिंह चौहान ने दोबारा बीजेपी में शामिल हुए उस दौरान उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में मऊ की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

Also Read: यूपी में बरेसेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Tags:    

Similar News