लखनऊ में गिरी निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग की दीवार, SDRF टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजधानी लखनऊ में निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग की दीवार गिरने से अफरा तफरी मच गई।

Update: 2023-09-29 03:25 GMT

लखनऊ में गिरी निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग की दीवार।

UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में कल रात बड़ा हादसा हो गया है। हालांकि इस हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ। लगातार रेस्क्यू अभियान चला कर लोगों को बचाया जा रहा है। लखनऊ में निर्माणाधीन एक इमारत की दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसने के कारण कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गई, जिससे मलबे से अब तक 7 लोगों को बचाया गया है।

खबर के मुताबिक लखनऊ में बन रही एक मल्टी लेवल पार्किंग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब देर रात उसकी जमीन धंसने लगी और उसकी दीवार गिरने से मजदूरों की बनाई हुई कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गई, जिसके चलते कुछ लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिसबल के साथ ही रेस्क्यू करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची।

SDRF की टीम कर रही रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने मौके पर से मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सात लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। एसडीआरएफ की टीम लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

लखनऊ एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि रात 11:30 बजे नई बन रही मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसने की सूचना मिली थी। जिसके चलते कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गईं, जिसके मलबे के बीचे कुछ लोग दब गए। एसडीआरएफ टीम के बचाव अभियान के कारण 7 लोगों को बचा लिया गया है। वहीं एसडीआरएफ का बचाव अभियान अभी भी जारी है। जो लोग दबे हुए हैं उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read: यूपी में झमाझम बारिश का इंतजार, गर्मी से परेशान हुए लोग, जानें मौसम की खबर

Tags:    

Similar News