Weather Update Today: दिल्ली-UP वालों को झेलनी पड़ेगी मौसम की मार, ठंड और कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत; यहां होगी जबरदस्त बारिश

Weather Update Today: देश भर में आज का मौसम कैसा रहेगा, उत्तरी मैदानी इलाके, उत्तरी पहाड़ी इलाके और दक्षिणी इलाकों में आज का मौसम कैसा रहने वाला है. आइये जानते हैं देश के मौसम का हाल…

Update: 2024-12-06 07:05 GMT

Weather Update Today: सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. इसका असर दिखने भी लगा है. देश के उत्तरी इलाकों में कोहरे और गलन ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले दो दिनों से शीतलहर चल रही है. धूप होने के बावजूद लोगों की कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है.

पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

कश्मीर में ठंड के कारण डल झील जमने लगी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि हिमाचल के कुछ जिलों में बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार को तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश में तेज पछुआ हवाओं का सिलसिला अगले 48 घंटे तक चलने वाला है. इस वजह से तापमान और गिर सकता है. ठंडी हवाओं के वजह से सुबह शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी दिशा से उत्तर-पश्चिमी की ओर बढ़ रहा एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के मौसम को प्रभावित करेगा.

आज रहेगा ऐसा मौसम

गुरुवार को लखनऊ में दिन के तापमान में एक डिग्री और रात के तापमान में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. हालांकि, गुरुवार की सुबह दिल्ली के इस सीजन का सबसे ठंडी सुबह रही. न्यूनतम तापमान यहां सामान्य से एक डिग्री कम 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि, आयानगर में तापमान 7.2 डिग्री दर्ज की गई. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार सुबह स्मॉग और धुंध रह सकता है. रात में भी ऐसी ही स्थिति रही. आसमान दिन में साफ रहेगा.

तमिलनाडु में बारिश की संभावना

जहां देश भर के अधिकांश इलाकों में कोहरे और ठंड का प्रकोप रहा तो वहीं, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई. आज भी तमिलनाडु में बारिश की संभावना है. उम्मीद है कि अंडमान और निकोबार में भी हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है. 

Tags:    

Similar News