किसान भगत सिंह दहिया ने आज एक मांग करते हुए कहा है कि जब बडे़ उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं? किसान ही ऐसा वर्ग है जिसने खाद्यान्न में दैश को आत्मनिर्भर बनाया है और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखता है..फसल की सही कीमत नहीं मिलने और प्रकृति की मार से कर्ज युक्त किसान को मुक्त करो|
किसानों को कर्जमुक्त बनाओं
किसान को कर्ज मुक्त बनाने की बात करते हुए किसान भगत सिंह दहिया ने आज एक मांग करते हुए कहा कि देश के उद्योगपतियों का कर्ज मांफ कर सकती है तो किसानों का कर्ज मांफ करने में सरकार को क्या समस्या आ रही है. किसान लगातार प्रक्रति का कहर झेल रहा है. बरसात सुखा और फिर बाढ़ सबसे परेशान किसान अब कर्ज से बहुत दुखी है.
मिडिया की लेकर भी उन्होंने कहा कि सरकार की वफादारी में मोदी मीडिया सभी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहा है. किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए अपने संघी मालिकों के इशारों पर अय्याश, किराये के किसान, गुण्डे, शराबी, CAA विरोधी, धारा 370 के समर्थक आदि घोषित कर रहा है. भोजन खिलाने वाले का अपमान किया है.