Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी जायसवाल ने उड़ाया गर्दा, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए ये साल कमाल का बीत रहा है. अब इस युवा खिलाड़ी ने दूसरे टी-20 मैच में वो कारनामा कर दिखाया है,

Update: 2024-07-29 04:29 GMT

Yashasvi Jaiswal Record: भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के लिए ये साल कमाल का बीत रहा है. अब इस युवा खिलाड़ी ने दूसरे टी-20 मैच में वो कारनामा कर दिखाया है, जो अब तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है. लंकाई टीम के खिलाफ पल्लेकेले में 7 रन बनाते ही यशस्वी ने साल 2024 में 1000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं.

यशस्वी ने की विराट कोहली की बराबरी

यशस्वी जायसवाल ने महज 22 साल की उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन पूरे किए हैं. इस माइलस्टोन को हासिल करते ही वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में अभी तक मात्र 13 मैच खेले हैं, जिसमें 63.93 की लाजवाब औसत और 94.54 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 1023 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक और 2 शतक बनाए हैं. यशस्वी ने टेस्ट में 740, तो टी-20 में 283 रन बनाए हैं.

Full View


सचिन तेंदुलकर के नाम है रिकॉर्ड

भारत के लिए सबसे कम उम्र में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 19 साल की उम्र में साल 1992 में ये कारनामा किया था. फिर 1994 में 21 साल की उम्र में एक बार फिर उन्होंने ऐसा किया. वहीं, किंग विराट कोहली ने 22 साल की उम्र में 2010 में पहली बार एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन का आंकड़ा छूआ था. अब यशस्वी जायसवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

यशस्वी ने खेली 30 रनों की पारी

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी लंकाई टीम ने 20 ओवर में 161/9 रन बनाए. हालांकि, बारिश के चलते DLS मैथड एक्शन में आया और टारगेट को 8 ओवर में 78 रनों का कर दिया गया. भारत ने 6.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल किया और जीत अपने नाम की. इस दौरान ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे अहम पारी खेली. उन्होंने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 15 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली.

Tags:    

Similar News