योगी ने ली शपथ तो विधानसभा में लगें जय श्रीराम के नारे, जानें अखिलेश के लिए क्या लगा नारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत सभी विधायकों ने विधानसभा में आज शपथ ली। इसके बाद सदन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली। पक्ष और विपक्ष के विधायकों का अभिवादन करते हुए अखिलेश शपथ लेने पहुंचे। सोमवार विधानसभा में विधायकों को शपथ दिलाने की प्रकिया शुरू हुई जो मंगलवार तक पूरी होगी।
यह पहली बार है जब इन दोनों नेताओं ने विधानसभा की सदस्यता ली है। सीएम योगी जैसे ही शपथ के लिए आए सदन में मौजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगाए। इसके बाद जब अखिलेश की बारी आई तो सपा विधायकों ने जय समाजवाद और जय जवान जय किसान के नारे लगाए। शपथ ग्रहण के दौरान योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव की मुलाकात भी हुई।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे। अखिलेश यादव ने भी गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाया। इस संक्षिप्त मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक क्षण के लिए अखिलेश के कंधे पर हाथ जिसे आज के दिन की विधानसभा की सबसे अच्छी तस्वीर बताया जा रहा है। दोनों नेता जिस तरह से मिले, उसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती बताया जा रहा है जहां एक-दूसरे पर चाहे जितनी टिप्पणियां की गई हों, एक-दूसरे की कमियां उजागर करने की कोशिश की गई हो लेकिन राजनीतिक शिष्टाचार कभी नहीं भूला जाता।
इस दौरान योगी आदित्यनाथ काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे। अखिलेश यादव ने भी गर्मजोशी से उनसे हाथ मिलाया। इस संक्षिप्त मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने एक क्षण के लिए अखिलेश के कंधे पर हाथ जिसे आज के दिन की विधानसभा की सबसे अच्छी तस्वीर बताया जा रहा है। दोनों नेता जिस तरह से मिले, उसे भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती बताया जा रहा है जहां एक-दूसरे पर चाहे जितनी टिप्पणियां की गई हों, एक-दूसरे की कमियां उजागर करने की कोशिश की गई हो लेकिन राजनीतिक शिष्टाचार कभी नहीं भूला जाता।