एटा में युवक की गोली मारकर हत्या

Update: 2022-03-15 13:04 GMT

जलेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चांदपुरा में सोमवार को भागवत कथा में दो पक्षों में नोकझोंक हो गई थी। आरोप है कि मंगलवार एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के छात्र 22 वर्षीय प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उधर परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और छह घंटे तक शव नहीं उठाने दिया।

मृतक छात्र के परिजनों ने शव ले जा रही गाड़ी को पलट दिया। उनका आरोप है कि जिन लोगों से प्रदीप का झगड़ा हुआ है, उन्हीं ने उसकी हत्या की है। अपर पुलिस अधीक्षक सहित एसडीएम जलेसर अलंकार अग्निहोत्री मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया, लेकिन परिजन डीएम सहित डीआईजी को बुलाए जाने की मांग पर अड़े रहे।

Tags:    

Similar News