CM योगी ने राज्यपल राम नाईक से की मुलाकात, विशेष विषयों पर हुई चर्चा
केंद्र सरकार कि तरफ से पांच शहरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के लिये चुना है। जिसमें दिल्ली, शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शामिल है।
लखनऊ। यूपी के राज्यपाल राम नाईक से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और कुलपति सम्मेलन एंव योग दिवस समेत अन्य विषयों पर चर्चा की। राजभवन के सूत्रों मिली खबर के मुताबिक श्री योगी ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ एंव पुस्तक और उत्तर प्रदेश के प्राणी उद्यान की प्रति भेंट कर मुलाकात की। योगी ने प्रदेश से संबंधित विभिन्न विषयों सहित नौ जून को प्रस्तावित कुलपति सम्मेलन एंव 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पर चर्चा की, दोनों कार्यक्रम का आयोजन राजभवन में होना प्रस्तावित हैं।
आपको बतादें कि केंद्र सरकार कि तरफ से पांच शहरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के लिये चुना है। जिसमें दिल्ली, शिमला, मैसूर, अहमदाबाद और रांची शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में इतना विशाल आयोजन होने वाला है। इन चुने गये शहरों के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय भेजे जा चुके हैं। आयुष मंत्रालय ने इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगर राष्ट्रीय राजधानी को मुख्य स्थल चुना जाता है तो यहां दूसरी बार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।