Auraiya Latest News: औरैया में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और ईको कार की भीषण भिड़ंत, चार की मौत

Auraiya Latest News: औरैया के बेला- बिधूना मार्ग में सुबह-सुबह दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए. रोडवेज बस और ईको कार की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं.

Update: 2022-06-10 07:00 GMT

Auraiya Latest News: औरैया के बेला- बिधूना मार्ग में सुबह-सुबह दो दर्दनाक सड़क हादसे हुए. रोडवेज बस और ईको कार की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरा हादसा दिबियापुर मार्ग पर हुआ यहां वैन पलटने से एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए. दोनों की सड़क हादसों में कुल पांच की मौत और आठ लोग घायल हुए हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना व सहार में भर्ती कराया गया जहां से सैफई रेफर किए गए.

बेला-बिधूना मार्ग पर गलत साइड से आ रही रोडवेज बस सामने से आ रही ईको कार में टक्कर मार दी. कार सवार नौ लोगों में चालक समेत चार ने दम तोड़ दिया. चारों शव व घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया. पुलिस के मुताबिक इटावा के उघरपुरा थाना लवेदी निवासी जोगेश, दीपू, जगत सिंह, कल्लू, प्रेमकुमार की हालत गंभीर बताई गई है. चालक 24 वर्षीय शैलेंद्र, 42 वर्षीय गीता पत्नी पप्पू व 45 वर्षीय सुशीला पत्नी बाबूराम व आठ वर्षीय गोलू पुत्र दीपू की मौत हो गई. कार सवार जनपद कन्नौज से गंगा स्नान करके घर वापस जा रहे थे. सुशीला जगत सिंह के बड़े भाई की पत्नी थी. गोलू नाती और गीता बहन थी। बेला-बिधूना मार्ग पर जनहितकारी चिकित्सालय गेट के पास औरैया डिपो की रोडवेज बस कार से जा भिड़ी.

हादसा होने पर चालक- परिचालक बस समेत यात्रियों को छोड़ भाग निकले. दूसरी घटना बेला-दिबियापुर मार्ग पर गांव पूर्वा रावत के नजदीक हुई। एक वैन पलट जाने से उसमें बैठे चार लोगों में एक वृद्ध की मौत हो गई. दोनों हादसों के घायलों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया गया. सभी को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर किया गया है. सूचना पर बेला थाना व बिधूना कोतवाली की पुलिस पहुंची. घायल, मृतक की शिनाख्त के आधार पर स्वजनों को सूचना दी गई. जानकारी होते ही चीख पुकार मच गई। बेला थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि रोडवेज चालक व परिचालक का पता लगाया जा रहा है.

Tags:    

Similar News