BSP चुनाव की तैयारियों में जुटी, मायावती जन्मदिन 15 जनवरी को करेंगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती 15 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगी

Update: 2022-01-10 16:45 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती 15 जनवरी को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेंगी. बता दें कि इस दिन मायावती का जन्मदिन भी है. मायावती ने आज सोमवार को अपने घर बसपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी. उन्होंने 403 विधानसभा सीटों के प्रभारियों की रविवार को बैठक बुलाई थी. आज की बैठक में पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को डिजिटल तरीके से चुनाव प्रचार कराने की ज़िम्मेदारी दी गई. साथ ही ये भी तय हुआ कि मायावती के जन्म दिन यानी 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी इस बार पार्टी बिना गठबंधन के अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है. निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता (MCC) तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए आदर्श आचार संहिता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में चुनाव पूरा होने तक लागू रहेगी. बता दें कि 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी यानी 10 मार्च को तय हो जाएगा, किस राज्य में कौन बनेगा मुख्यमंत्री.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा और 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे.

Tags:    

Similar News