टिकट न मिलने से भाजपा में अंतर्कलह शुरू , रुझान आने शुरू
चित्रकूट में टिकिट न मिलने से आहत पूर्व चेयरमैन आदर्श मनोज द्विवेदी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोंक दी।
टिकट न मिलने से भाजपा में अंतर्कलह शुरू हो चुकी है जिसके रुझान आने शुरू हो गये हैं। चित्रकूट ज़िले की राजापुर नगर पंचायत सीट से पूर्व चेयरमैन आदर्श मनोज द्विवेदी ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोंक दी है। मिली जानकारी के अनुसार कल नामांकन करेंगे।
जानकारों की मानें तो भाजपा की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। सूत्रों की माने तो कह रहे हैं की भाजपा में अब नगर निकाय चुनाव को लेकर दो फाड़ हो गये हैं इसलिए चुनाव नाज़ुक स्थिति में पहुँच गया है ।
यही स्थिति मऊ और मानिकपुर नगर पंचायत में भी है। इन दोनों सीटों से भी टिकट न पाने वाले प्रत्याशी बाग़ी तेवर अपना सकते हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर से पूर्व चेयरमैन भी टिकट वितरण से ख़फ़ा हैं क्यूँकि उनके कैंडिडेट को प्रत्याशी नही बनाया गया है।
सूत्रों की मानें तो टिकट न मिलने के कारण कर्वी नगर पालिका से भी शानू गुप्ता , दिव्य त्रिपाठी , दिनेश तिवारी सहित कई चेहरे मायूस है जिसके चलते पार्टी अंदर ही अंदर डैमेज कंट्रोल में लगी है । जल्द ही रुझान आने शुरू होंगे , नगर निकाय चुनाव बेहद संवेदनशील स्थिति में पहुँच गया है।