गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी
अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया था विशेष अभियान
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जो कि वायलर बनाने वाली कंपनी में पिछले दिनों में जो डकैती हुई थी। उसको मुरादनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए काफी प्रयास करने के बाद आज उन डकैतो को गिरफ्तार कर लिया गया। और जो लूट के समान थे उसको भी बरामद किया गया। जिसमें 315 बोर का तमंचा के साथ 2 जिंदा कारतूस, एक बैलडिंग मशीन,एक कटर(ग्राईन्डर) दो मिडियम ग्राईन्डर, एक छोटे कटर, 20 मीटर केबिल और एक छोटा हाथी गाड़ी जिसका नंबर DL1LX 5604 बरामद किया।
आपको बता दें जिस तरह से क्षेत्र में अपराध हो रहे थे उसको देखते हुए, पुलिस उप-महानिरीक्षक,वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी सदर गाजियाबाद के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम किया गया था। जिसके तहत आज सुबह महबूब उर्फ राजा पुत्र गफ्फार निवासी मुख्तयार होटल के पास कैला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद,मौसम अली पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम खिदौड़ा थाना निवासी जिला गाजियाबाद,इंतजार पुत्र आफॉक निवासी नीलमणी कालोनी न्यू हिन्डन बिहार अर्थला थाना साहिबाबाद, और शहजाद पुत्र पप्पन निवासी न्यू हिंडन बिहार अर्थला थाना साहिबाबाद के रहने वाले है ये सभी वायलर कंपनी में दीवार फृद कर चौकीदार को मारपीट कर बंधक दिये फिर उसके बाद घटना को अंजाम दिये।
रिपोर्टर-आकाश ठाकुर