अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) शहर जमीन में धंसता जा रहा है। यह सुनकर आपको आश्चर्य भी हो सकता है कि भला कोई शहर जमीन में कैसे धंस सकता है। हालांकि, यह हकीकत है। इसका कारण न्यूयॉर्क शहर पर गगनचुंबी इमारातों का अत्यधिक वजन बताया गया है।
न्यूयॉर्क शहर पर 76,400 करोड़ KG का भारी वजन है। यूएसजीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क हर साल 1 से 2 मिलिमीटर धंस रहा है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है। भारत के उत्तराखंड के जोशीमठ में धंसने का मामला आ चुका है। हजारों लोगों को वहां से विस्थापित किया जा चुका है।
ऐसे में जिस तरह से नोएडा, गुरुग्राम समेत देश के कई शहरों में अंधाधुध कंस्ट्रक्शन हो रहा है, वह आने वाले दिनों में किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकता है। वैसे भी दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन-4 में आता है। यानी भूकंप से बड़ी तबाही होने का सबसे ज्यादा खतरा। खैर आम आदमी की जिंदगी से किसको पड़ी है। विकास तो गगनचुंबी इमारत के चलते ही दिखाई देता है।