LIVE: बहराइच में सुहेलदेव जयंती का कार्यक्रम, मेमोरियल का शिलान्यास करते PM मोदी, CM योगी भी मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास कर रहे हैं , जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच में मौजूद हैं .
उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास कर रहे हैं , जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच में मौजूद हैं .
राजभर समुदाय का यूपी की राजनीति में खासा महत्व है, ऐसे में इस कदम को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर पहले कभी बीजेपी के साथ थे, लेकिन अब वो पाला बदल चुके हैं. ऐसे में बीजेपी खुद ही राजभर समुदाय को अपने पक्ष में करने में जुटी है.
LIVE कार्यक्रम