कानपुर में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां बुझाने में लगी

पिछले कई दिनों से आग कि घटनाएं घट रही है।

Update: 2019-05-29 12:45 GMT

उत्तरप्रदेश । आग का भयंकर ताडंव देखने को मिल रहा है, जहाँ देखकर लोंगों की हिम्मत जबाब दे रही थी, आग इतनी भयंकर थी कि पास जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे फायर बिग्रेड के कर्मचारी।

अभी आग बुझ नही रही पा रही थी कि तब तक दूसरी जगह लगने खबर सामने आ रही है। आज कानपुर के विजुअल दादा नगर इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। लोगों का कहना है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग को बुझाने के लिए दमकल की 2 गाड़ीयां मौके पर आई जिससे कि आग पर काबू पाया गया।

आपको बतादें कि पिछले दिनों सूरत में कोचिंग रुम में आग लग जाने से 23 बच्चों कि जान चली गई थी। जबकि दिल्ली में आज सवेरे सवेरे एक गर्ल्स होस्टल में भी आग लगने की खबर मिली जहाँ रेस्क्यू के बाद पचास लडकियों को सुरक्षित निकाला गया जबकि एक लडकी ने छत से छलांग लगा दी।

आंध्राप्रदेश के पूर्वी गोदावरी में आज अंबाजीपेटा में एक टायर कारखाने में आग लगने से 1 करोड़ रुपये का टायर क्षतिग्रस्त हो जाने की खबर है। 


Tags:    

Similar News