यूपी के बिजनौर में मदरसे में पड़ा छापा, संदिग्ध और अवैध हथियार बरामद
शेरकोट क्षेत्र के कंधला मार्ग स्थित दारुल कुरान हमीदिया मदरसे में छापा मारा गया।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के शेरकोट में एक 'मदरसे' से अवैध हथियार बरामद होने के बाद खलबली मच गई। बतादे कि छापेमारी के दौरान हथियार बरामद होने पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बुधवार को शेरकोट क्षेत्र के कंधला मार्ग स्थित दारुल कुरान हमीदिया मदरसे में छापा मारा गया। जिसमें एक 'मदरसे' से अवैध हथियार बरामद हुआ।
क्षेत्रधिकारी कृपा शंकर कनौजिया ने कहा कि मदरसे से तीन देशी कट्टे, 32 बोर की एक पिस्तौल और बड़ी मात्र में कारतूस बरामद हुए हैं। हथियार और गोला बारूद दवाईयों के बॉक्स में छिपा कर रखा गया था।पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपियों से आतंकवाद निरोधक दस्ते के थाने में पूछताछ की जा रही है। जिसमें एक आरोपी बिहार का है और उसका दावा है कि वह मदरसे में शिक्षक था। मदरसे में करीब 25 विद्यार्थी हैं, जिनमें से 14 बिहार के हैं। और आगे की जांच की जा रही है।
Bijnor: 6 accused who were detained after illegal weapons were recovered from a 'madarsa' in Sherkot, are being interrogated at Anti-Terrorism Squad police station. pic.twitter.com/8uj2dQjWn8
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2019