
Archived
प्रवीन तोगड़िया के इन चार सवालों से मचा भाजपा में हडकम्प
शिव कुमार मिश्र
18 Jan 2018 9:20 AM IST

x
प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि रात 2 बजे क्राइम ब्रांच ने मुझे उठाया था. उन्होंने कहा कि मैं क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया को बुधवार को चंद्रमणि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. हॉस्पिटल से बाहर आते ही तोगड़िया ने फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, प्रदेश सरकार की "क्राइम ब्रांच दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है. नकली वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है." तोगड़िया ने कहा कि वे क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे.
आपको बता दें कि तोगड़िया सोमवार को अहमदाबाद में रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे. करीब 12 घंटे बाद वो बेहोश मिले थे. जिस पर आज क्राइम ब्रांच ने उनके घर पर मौजूद होने के सबूत पेश किये है. सीसीटीवी फुटेज भी की जारी.
1- प्रवीण तोगड़िया ने कहा क्राइम ब्रांच साजिश रच रही है. तोगड़िया ने कहा कि नकली वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. मुझे गुजरात की पुलिस पर गर्व है, लेकिन मुझ पर दाग लगे. ऐसी कोशिश क्राइम ब्रांच और अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जेके भट्ट कर रहे हैं. वे मेरे खिलाफ एक साजिश रच रहे हैं.
2- तोगड़िया ने कहा कि अब मैं बताऊंगा कि संजय जोशी की सीडी किसने बनाई थी. उन्होंने कहा कि जब राजस्थान पुलिस ने मेरे खिलाफ केस रद्द किया है. संजय जोशी की सेक्स सीडी किसने बनाई थी, ये मुझे पता है और मैं समय आने पर बताऊंगा.
3-तोगड़िया ने कहा कि मोदी सरकार के इशारे पर क्राइम ब्रांच काम कर ही है. जेके भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए. प्राइम मिनिस्टर के साथ उनकी बात हुई है, तो इसे भी साफ किया जाए. जेके भट्ट दिल्ली के राजनैतिक बॉस के इशारे पर साजिश रच रहे हैं और देशभक्त कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है.
4-प्रवीन तोगड़िया ने कहा कि रात 2 बजे क्राइम ब्रांच ने मुझे उठाया था. उन्होंने कहा कि मैं क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं. क्राइम ब्रांच ने रात 2 बजे मुझे उठाया था.
अब इस जबाब के बाद एक नई सरगर्मी फिर से पैदा हो गई. प्रवीन तोगड़िया अब खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गये है. इस पूरे मामले पर उन्होंने पीएम मोदी को दोषी बताया है. साथ ही संजय जोशी सीडी प्रकरण पर बड़ा खुलासा करने की भी बात की है. उनकी इस बात से एक बार फिर से सरगर्मी बने गई है.
इन्हें भी पढ़ें
Next Story