Atma Ram Ram Sanatan Dharma College Delhi University: आत्मा राम राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया
नई दिल्ली: 27 अप्रैल 2022 को आत्मा राम राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस के निदेशक प्रोफेसर प्रकाश सिंह को आमंत्रित किया गया था। इनके साथ ही एन डी एम सी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा सतीश उपाध्याय, वर्तमान भाजपा दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, कॉलेज के चेयरमैन पवन जग्गी , कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर ज्ञानतोष कुमार झा, एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष जे एस आर्या तथा संयोजक अजीत कुमार भी मौजूद थे।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. ज्ञानतोष कुमार झा ने सभी सम्मानित अतिथियों तथा पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज आप सभी का है। कॉलेज आज जिस मुकाम पर पहुंचा है उसमें आप सबका बहुत बड़ा योगदान है।कॉलेज की आगे की विकास यात्रा में आप सबके निरंतर सहयोग की ज़रूरत है ताकि कॉलेज देश और विश्व का टॉप कॉलेज बन सके। जो कि हम सबका सपना है। इस सपने को सच करने में आप सब सहयोगी बने।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रकाश सिंह ने कॉलेज के अपने बीते दिनों को याद करते हुए आज के दौर में कॉलेज द्वारा किये गए विकास की प्रशंसा की और उसके लिए पूरे कॉलेज परिवार और विशेष रूप से कॉलेज के प्राचार्य को बधाई दी। यह संकल्प दोहराया कि हम सबको मिलकर कॉलेज के विकास के लिए निःस्वार्थ भाव से आगे भी काम करना है।
आज एलुमनी मीट के अवसर पर एक स्मारिका "अरुणोदय" का भी विमोचन किया गया, जिसे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने रिलीज किया।
इस अवसर पर डिस्टिंग्विस्ड एलुमनी 2022 के रूप में प्रोफेसर प्रकाश सिंह, एस.एस. मट्टू, पन्ना लाल, डॉ. महेश सुब्राय जोशी, कर्नल विकास राज गुप्ता, पवन रजावत, श्रीमती अवस्थी मुरलीधरन, यशदीप चहल , संजय मिश्र, रजत राणा तथा लक्षमण सागर को सम्मानित किया गया।
सभी पूर्व छात्रों ने आपसी विचार विमर्श में कॉलेज के विकास को लेकर विचारों का आदान प्रदान किया। इस पूरे एलुमनी मीट का आयोजन और संयोजन इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर श्री अजीत कुमार ने किया।