सबका दुख दर्द बांटने वालो का दर्द कौन बांटेगा?

Update: 2021-09-06 10:19 GMT

दर्द तो उनको भी होता है जो सबका दर्द बांटते है, दु:ख मे सबके लिए संघर्ष करते है, उत्साह बढ़ाते है, पर उनके उस जोश एवं हंसते - मुस्कुराते चेहरे के पीछे की खामोशी शायद ही किसी को नज़र आती है! वह इसलिए हंसते हुए अपने अंदर के तुफान को समेटते रहते है ताकि सामने वाले का हौसला नही टूटे!

एक समय ऐसा आता है जब दूसरे की जिंदगी, जरूरतों और खुशियों के लिए अपने अंदर मचे घमासान के बीच उसका अपना दिल एक सीमा के बाद साथ छोड़ देता है, सांसें उखड़ जाती है! उसके जाने के बाद बस एक ही सवाल किया जाता है कि वह तो एकदम फिट थे, मस्तमौला थे, कोई बीमारी भी नही थी, कल ही बात हुआ था उनके बातों से भी ऐसा कुछ नही लगा कि वह किसी चीज को लेकर परेशान थे वगैरह वगैरह!

क्या ऐसे लोगों की परेशानी को जानने का प्रयास भी किया जाता है? मेरा उत्तर है नही! उनसे बस लोग अपने भले के बारे मे ही संबंध रखते है उनके खुद के दु:ख दर्द को बांटने का कोई सोचता भी नही है। समाज से ऐसे नेक व्यक्ति के असमय चले जाने के बाद सांत्वना देकर इतिश्री करने वाले उसके जाने के कुछ दिनों के बाद ही उसके नाम और काम को भूलकर आगे बढ़ जाते है।

उसका परिवार कैसे जीवन बिता रहा है, उसके परिवार के सामने आजीविका की क्या चुनौतियां है, किसी को उसकी चिंता नही है, उनको भी नही, जिनके लिए उसने संघर्ष किया था। हम और आप अब एक ऐसे हृदय-विहीन समाज के अंदर प्रवेश कर चुके है जिसमें केवल लाभ के आधार पर संबंध और संवेदनाओं का प्रसार हो रहा है। जबतक लाभ है, आपकी प्रासंगिकता है, लाभ समाप्त, संबंध और प्रासंगिकता समाप्त। आंखें आपको खोलकर रखना है कि आपके आसपास कैसे लोग है और जीवन के किस मोड़ तक आपके साथ चल सकतें है।

डा. रविन्द्र प्रताप सिंह सह- संयोजक, समग्र चिंतन, प्रज्ञा प्रवाह, अवध प्रान्त


Tags:    

Similar News