विषय - मां की सीख .............

कहीं किसी लड़के से कोई प्यार व्यार का कोई चक्कर तो नहीं है...

Update: 2021-07-19 06:31 GMT

अनिता एक पढ़ी लिखी लड़की सभ्य और सुसंस्कृत परिवार का हिस्सा लेकिन कब किसके साथ क्या परिस्थिति खड़ी हो जाये । कुछ नहीं कहा जा सकता ।एक दिन अचानक एक मिस काल उसके पास आई । लेकिन काम में व्यस्त होने के कारण उसने सुना अनसुना कर दिया । बात आई गई हो गई ।

उसके बाद उसी नम्बर से फिर से मिसकाल आई । उसने सोचा शायद किसी से धोखे से लग गई होगी । कोई बात नहीं उसने फिर भी ध्यान नहीं दिया । उसके बाद रोजाना मिसकाल आनी शुरू हो गई ।

अचानक उसने अपनी तरफ से काल करके देखना चाहा कि आखिर कौन है जो रोज मिसकाल कर रहा है ।

उधर से एक लड़के ने फोन उठाया और कहने लगा आपने मुझे क्यों काल की तुम जैसी लड़कियों ने समाज को गंदा कर दिया है । उसने अनिता को गन्दे गंदे अपशब्दों का प्रयोग करना शुरू कर दिया ।

अनिता भौंचक सी सुनतीं रह गई उसने फोन काट दिया । इसके बाद उसने सारी बात अपनी मां को बताई ।

मां चिंता में पड़ गई इसका क्या उपाय किया जाये । मां ने सोच-समझकर अनिता को समझाया कि यदि दौबारा फोन आये तो मुझे बताना ।

फोन का सिलसिला फिर से वही चलने लगा लेकिन अब उसने उस नम्बर को उठाना बंद कर दिया ।

जब वह नम्बर उठना बन्द हो गया तो किसी अन्य नम्बर से मिसकाल आनी शुरू हो गयी । पूरा परिवार सकते में था । कहीं बेटी के साथ जरा सी ऊंच नीच हो गई तो फिर क्या होगा ।

मां बेटी से पूछताछ करने लगीं कहीं स्कूल से आते जाते वक्त किसी लड़के से बात तो नहीं हुई थी । कहीं किसी लड़के से कोई प्यार व्यार का कोई चक्कर तो नहीं है । नहीं मां मेरी ऐसी कोई बात नहीं है । मैं किसी से कोई प्यार व्यार नहीं करतीं । मुझे अपने काम से ही फुर्सत नहीं है।

चलो अच्छा है उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस विभाग से सम्पर्क किया और सारी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया । पुलिस विभाग ने उस नम्बर को ट्रेस कर लिया ।

और वह शोहदा पकड़ा गया वह अक्सर ही अलग-अलग नंबरों से लड़कियों से बात करता था । बहुत सी लड़कियां उसके चंगुल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर चुकी थी ।

लेकिन यहां आकर मां बेटी की कुशलता ने उस नर पिशाच को पकड़वाकर कितनी लड़कियों का जीवन बर्बाद होने से बचा लिया ।

मां बेटी से कहने लगी बेटा जीवन में हमेशा ध्यान रखना एक बार बहका हुआ क़दम जीवन बर्बाद कर देता है ।वह तो अच्छा हुआ तूने समय पर ही सारी समस्या मुझे बता दी ।

बहुत सी लड़कियां बात को माता पिता से छुपाकर अनेकों प्रकार से ब्लैक मेलिंग का शिकार हो जाती हैं । और जब पता चलता है तो बहुत देर हो चुकी होती है ।

लिहाजा जीवन में इस प्रकार की कोई समस्या आये तो बात को छुपाने के बजाय समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करना हो सकता है कि समस्या शीघ्र ही निपट जाए ।

क़दम क़दम पर जीवन में एक से बढ़कर एक खतरों का सामना करना पड़ता है । जिस दिन तुम खतरों के सामने हार मान लोगी उस दिन जीते जी मर जाओगी । लेकिन समझदारी इसी में है पहले समस्या को समझो उसका समाधान खोजो समाधान भी आस पास ही कहीं न कहीं निकल ही आएगा ।

अनिता ने मां की हां में हां मिलाई मां मुझे तुमसे अच्छा कोई गुरु नहीं मिल सकता । तुम्हारी यह बात जीवन में में हमेशा याद रखूंगी । दोनों आपस में गले लगकर रोने लगी । और एक दूसरे को सांत्वना देने लगी । लेकिन इस घटना ने उन्हें एक सीख अवश्य दी कि ऐसी परिस्थिति के प्रति सतर्क रहें क्योंकि समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो भोली भाली लड़कियों को अपनी तुच्छ मानसिकता का शिकार बनाने से बाज नहीं आते । ऐसे लोगों को सजा दिलाने के लिए हर बेटी को हमेशा सजग और सचेत रहना चाहिए ।

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम

चन्द्र शेखर शर्मा मार्कंडेय जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश 🙏🍀🍀🥀

Tags:    

Similar News