' जब आए हैं तो कुछ करके जायेंगे.. या गंगा निर्मल होगी या फिर मरके जायेंगे'

Update: 2016-08-04 09:58 GMT

नई दिल्ली :भाषा: 

गंगा की निर्मलता और अविरलता सुनिश्चित करने को मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि इस कार्य को साल 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा और '' जब आए हैं तो कुछ करके जायेंगे.. या गंगा निर्मल होगी या फिर मरके जायेंगे।'' लोकसभा में सुष्मिता देव, सौगत राय एवं कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा नदी में स्वर्ण मछली, महाशिरा, डाल्फिन जैसे जल जंतु ही साबित करेंगे कि गंगा निर्मल हुई, क्योंकि अभी गंगा नदी में अनेक स्थानों पर इन जीवों के अस्तित्व पर संकट छाया हुआ है। कई स्थानों पर प्रदूषण के कारण डाल्फिन अंधी हो गई हंै। हम देख सकने वाली डाल्फिन छोड़ेंगे और अगर वे अंधी नहीं हुइर्ं तो नदी की निर्मलता साबित हो जाएगी।






Tags:    
आगे पढ़े

Similar News