बीजेपी के हौंसले पस्त तो कांग्रेस भी हैरान, मोदी के उड़े होश अमित शाह हैरान
पांच राज्यों के चुनाव में शुरूआती रुझान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की और अग्रसर हो चुकी है तो मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है तेलंगाना में टीआरएस अपने किला को बचाने में कामयाब हो गई है. जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में कडा मुकाबला चल रहा है.
मध्यप्रदेश में कभी कांग्रेस आगे है तो कभी बीजेपी आगे है जबकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. जहाँ कांग्रेस 95 सीटें पर बढत पाकर बड़ी पार्टी बनी हुई है. जबकि बीजेपी भी 80 सीटों पर बढत बनाये हुए है.
आज के चुनाव में जो नतीजे आ रहे है उनसे कांग्रेस और बीजेपी दोनों में खलबली मची हुई है. जहाँ इन नतीजों से कांग्रेस खुश है और बीजेपी दुखी है, क्योंकि बार बार इस तरह के परिणाम चौकाने वाले होते है. नतीजे देर तक आने की उम्मीद है.