Earthquake in Jaipur: जयपुर में लगे भूकंप के झटके, 3.8 थी तीव्रता
भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
Earthquake in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई. भूकंप के हल्के झटके सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर लगे. इनको सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किया गया. लोगों को करीब 3 सेकेंड तक भूकंप के झटकों का अहसास हुआ.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था.
इसी महीने दिल्ली में भी आया था भूकंप
बता दें कि पांच फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे. झटके इतने तेज थे कि सीलिंग पर लगे पंखे और झूमर भी हिलते दिखाई दिए. रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई थी. बताया गया था कि भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था. झटके महसूस होते ही घरों में भगदड़ मच गई थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.