खुफिया एजेंसी द्वारा निर्दलीय विधायकों की कड़ी निगरानी, तीन टीम जयपुर में सक्रिय

Update: 2022-05-31 12:47 GMT

जयपुर और इसके आसपास घूम रहे 11 व्यक्तियों की असलियत तो नही पता, लेकिन खुफिया सूत्र बता रहे है कि यहां किसी बड़े ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है । 11 व्यक्तियों का यह जत्था तीन गाड़ियों के जरिये अपने ऑपरेशन को अंजाम देने की तैयारी में है ।

पता चला कि केंद्र की एक एजेंसी को खबर मिली है कि राज्यसभा चुनावों में विधायकों की जमकर खरीद-फरोख्त होने वाली है । इसी के मद्दे नजर खुफिया एजेंसी के 11 व्यक्ति एक काली तथा दो सफेद इनोवा और नेक्सन में उन विधायको की टोह ले रहे है जिनके बिकने की संभावना है ।

सूत्र कहते है कि खुफिया एजेंसी के राडार पर निर्दलीय और बसपा के विधायक है । पहले खरीद-फरोख्त की उम्मीद कम थी । लेकिन सुभाष चन्द्र के मैदान में उतरने के बाद विधायको द्वारा लेन देन की संभावनाओं से इनकार नही किया जा सकता है ।

सूत्र यह भी कहते है कि दिल्ली के रास्ते नोटों की बहुत बड़ी खेप जयपुर के पास एक रिसोर्ट में आने की संभावना है । इसलिए टीम अलग अलग रास्तो पर तैनात है । एक टीम को आज बजाज नगर स्थित एमएलए फ्लैट के इर्द गिर्द चक्कर लगाते देखा गया । टीम की अगुवाई एक आईआरएस अधिकारी द्वारा की जा रही है ।

Tags:    

Similar News