जो नेता किसान बिल अपनी मंत्री को नहीं समझा पाया वो किसानों को क्या ख़ाक समझाएगा - सचिन पायलट

Update: 2020-09-28 11:06 GMT

जयपुर: राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. किसान बिल को लेकर देश व्यापी विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि जो नेता अपनी कैबिनेट मंत्री को बिल के बारे में समझाने में नाकाम रहा हो वो नेता और सरकार किसानों को क्या ख़ाक समझा पाएगी. 

सचिन पायलट ने कहा कि राज्यसभा में बिल पारित करते हुए जिस प्रक्रिया का पालन किया गया उससे पता चलता है कि केंद्र सरकार के पास बहुमत नहीं था. जब राज्यसभा में वोटरों का विभाजन मांगा गया तब उपसभापति ने इसे अनसुना कर जबरदस्ती से बिल पारित करवाया.  

उन्होंने कहा कि इस कानून की मांग किसने की थी? या तो किसान कहते कि हमारी ये मांग है तो आप उसकी मांग को पूरा करते। जब आप अकाली दल की कैबिनेट मंत्री को समझा नहीं पाए. आप किसानों को क्या समझा पाएंगे. लिहाजा इस बिल को सरकार को वापस लेना चहिये ताकि देश का किसान सुरक्षित रहे.  

Tags:    

Similar News